29 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा दिवस के अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा राज्य की लोक संस्कृति को संजोए रखने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 तक युवा भवन गार्डन, सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए इच्छुक कलाकारों और टीमों को 30 अक्तूबर 2025 तक विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रत्येक कॉलेज से प्रति विषय केवल एक प्रविष्टि की अनुमति दी जाएगी और प्रतिभागियों को अपनी वेशभूषा, वाद्ययंत्र और मंच सामग्री स्वयं लेकर आनी होगी। इस आयोजन का उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति को मंच प्रदान करना है ताकि युवाओं में पारंपरिक कला के प्रति रुचि बढ़े और हरियाणा की लोक धरोहर को नई पहचान मिले। इसमें हरियाणवी फोक सांग/रागनी तथा हरियाणवी लोकनृत्य की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम दो श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें हरियाणवी फोक सांग/रागनी और हरियाणवी लोकनृत्य शामिल है। उन्होंने बताया कि फोक सांग/रागनी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम पांच गीत प्रस्तुत करने की अनुमति होगी। गीतों का विषय हरियाणवी संस्कृति और परंपराओं से संबंधित होना चाहिए। प्रत्येक प्रस्तुति की अवधि चार से छह मिनट रखी गई है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रस्तुति, रचना, प्रभाव और संदेश के आधार पर किया जाएगा।
वहीं हरियाणवी लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में अधिकतम 10 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रस्तुति की अवधि 8 से दस 10 होगी। निर्णय टीम की प्रस्तुति, संगीत, पोशाक, मंच संयोजन और सांस्कृतिक प्रभाव पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विजेता प्रतिभागियों के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का रखा गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के फोन नंबर 7009686938, 7015908709 और 9728970819 जारी किए गए हैं। इसके अलावा विभाग का कार्यालय एससीओ 29, दूसरी मंजिल, सेक्टर-7 सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ में भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
https://www.newsnagri.in/2025/10/DAV-Public-School-organised-a-blood-donation-camp.html
