29 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, कैमरी रोड हिसार में युवा आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण के इस कार्यक्रम में हिसार वासियों के अतिरिक्त डीएवी परिवार के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर तय लक्ष्य समय पर पूरा कर लिया गया। कार्यक्रम का आगाज़ विद्यालय परिसर में यज्ञ द्वारा हुआ। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से विद्यालय का वातावरण शुद्ध, पवित्र एवं भक्तिमय हो गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वाइस चेयरमैन नरेंद्र पाल मिगलानी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक सुनीता बहल उपस्थित रहे l इस अवसर पर रक्तदान क्षेत्र में जाने माने प्रमुख वह दायित्व फाउंडेशन के संस्थापक निहाल सिंह सैनी, महेंद्र सिंह एवं सावन कृपाल रूहानी मिशन, हांसी के प्रधान शिव चरण सैनी रक्त वीरों के साथ पहुंचे। इसके अतिरिक्त सुनील दत्त कुल्हड़िया के साथ मंगाली एवं कैमरी गांव से अनेक रक्तदाता पहुंचे। हिसार के सुप्रसिद्ध हरीश कुमार ने 79वीं बार रक्तदान कर विशेष कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर नरेंद्र पाल मिगलानी ने प्रस्तुत कार्यक्रम की बहुत सराहना की व सुनीता बहल ने इस शिविर को अत्याधिक परोपकारी कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान जैसा पुण्य कर्म दुनिया में नहीं है। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता मल्होत्रा ने बताया कि डीएवी संस्था शिक्षा एवं संस्कारों को विकसित करने में निरंतर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने आज के सफल आयोजन के लिए रेडक्रास व पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

