29 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आध्यात्मिक गीता ज्ञान प्रचारिणी सभा (रजि), मौहल्ला रामपुरा के 23 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज गीता भवन मंदिर, मौहल्ला रामपुरा में प्रारंभिक मतदाता सूची चस्पा दी गई है। यह जानकारी देते हुए चुनाव के लिये नियुक्त प्रशासक डॉ. राजबीर सिंह व चुनाव अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभा की गवर्निंग बॉडी के लिये प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिये सभा के 15 सदस्यों की सूची मंदिर प्रांगण में चस्पा दी है। कोई भी सदस्य चुनाव अधिकारी से मिलकर सूची की प्रति प्राप्त कर सकता है।
दोनों अधिकारियों के अनुसार 30 अक्तूबर से 13 नवम्बर तक जिला रजिस्ट्रार कार्यालय लघु सचिवालय, चौथी मंजिल पर आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। आपत्तियों का निदान 14 नवम्बर को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 नवम्बर को किया जाएगा। नामांकन 16 व 17 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक होगी। 19 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकेगा। 20 नवम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 23 नवम्बर को गीता भवन मंदिर, मौहल्ला रामपुरा में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान की समाप्ति पर मतगणना करके चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
