29 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत की पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी का शहादत दिवस 31 अकटूर को बड़ी श्रदा के साथ कांग्रेस कार्यालय के मुख्य हाल में दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस सैल के अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष रतन बडगुज्जर ने बताया कि इस कार्यक्रम चीफ के तौर पर आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश करेगे और कार्यक्रम की अध्यक्ष मनोज कुमार बागडी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस हरियाणा करेगे। इनके अलावा उकलाना के विधायक श्री नरेश सेलवाल, श्री जस्सी पेडवाड विधायक, श्री बजरंग दास गर्ग कांग्रेस प्रवक्ता व जिला शहरी प्रधान श्री जयप्रकाश प्रदेश प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस हरियाणा बतौर अतिविशिष्ठ आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सोनू लंकेश अनुसूचित शहरी प्रधान ग्रामीण प्रधान रतन बड़गुज्जर द्वारा किया जाएगा। अपील करते हुए कहा सभी लोग समय पर पहुचे और विचार सुने।
