28 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम हिसार द्वारा अनुसूचित जाति के महिलाओं व पुरूषों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 38 से 75 दिनों के विभिन्न गैर आवासीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा। इन प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थी 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक कुलदीप ने बताया कि इस योजना का लाभ वही व्यक्ति उठा सकता है जो अनुसूचित जाति का हो, जिसकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच हो और पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सत्यापित परिवार पहचान पत्र, आठवीं/दसवीं की मार्कशीट की प्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, असिस्टेंट हेयर ड्रेसर एंड स्टाईलिस्ट, सेल्फ एंप्लॉयड टेलर के कोर्स में महिला एवं पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है जबकि ब्राइडल फेशन एंड मेकअप आर्टिस्ट में महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। इसके अतिरिक्त असिस्टेंट फाल्स सिलिंग एंड ड्राई वॉल इंस्टॉलर के कोर्स में केवल पुरूष अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। इन कोर्सों में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है।
आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी निगम के कार्यालय, कोठी नंबर 32, साकेत कॉलोनी, फायर ब्रिगेड ऑफिस के नजदीक, आजाद नगर, हिसार में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निगम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01662-254251 पर संपर्क किया जा सकता है।
