विदेश में फंसे युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिये कड़े कदम उठाये भाजपा सरकार : राजेन्द्र सोरखी

 

05 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रुस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के युवाओं की करुण पुकार ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। प्रेस को जारी बयान में पार्टी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि हिसार जिले के मदनहेड़ी गांव का युवक अमन अपने वीडियो में रोते हुए कहता है कि मुझे कहा गया कि सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरी मिलेगी, लेकिन 10 दिन की ट्रेनिंग के बाद सीधे बॉर्डर पर भेज दिया गया। हर तरफ बम गिर रहे हैं। लोग मर रहे हैं, कभी भी मेरी जान जा सकती है। मुझे यहां से निकालो। राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि यह वीडियो किसी भी इंसान को झकझोर कर देने वाली है। युवा जो देश का भविष्य है। ऐसे संकट में फंसने के बाद बड़ा चिंता का विषय है।

आप के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए हमला बोला कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के वायदे किये, लेकिन आज वही युवा नौकरी की तलाश में धोखेबाज एजेंटों के जाल में फंसकर रुस की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। राजेन्द्र सारेखी ने कहा कि ये एजेंट आजकल प्रदेश भर के गांव-गांव में घूम कर भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। पिछले वर्ष से अब तक हरियाणा से दर्जनों युवा रुस भेजे गये हैं। विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर 2025 तक कम से कम 12 भारतीय मारे गये और 85 अब भी रुसी फौज में फंसे हैं। इनमें हिसार, कैथल, रोहतक, जींद और भिवानी के युवा शामिल हैं। युवाओं का जीवन बहुत कीमती है, इसलिये प्रदेश व केंद्र सरकार को विदेश में फंसे सभी युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिये बिना समय गवांये कड़े कदम उठाने चाहिये।

https://www.newsnagri.in/2025/11/Seventh-Shri-Shyam-Janmotsav-and-Bhandara-today-in-Sainian-Mohalla.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad