05 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में कल से 21वीं अखिल भारतीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर की 24 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 6 से 15 नवम्बर तक विश्वविद्यालय के खेल मैदानों में आयोजित किया जाएगा। लुवास पहली बार राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा
शिरकत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त, हरियाणा प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह उपस्थित रहेंगे। यह टूर्नामेंट कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉक्टर सज्जन सिहाग के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह कल प्रातः 10 बजे लुवास विश्वविद्यालय ओल्ड कैंपस गिरी सेंटर, एचएयू में होगा।
लुवास नॉन-टीचिंग एम्प्लॉइज एसोसिएशन के प्रधान दयानन्द सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी टीमों का आगमन प्रारंभ हो चुका है और खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, अभ्यास मैदान, सुरक्षा एवं अन्य सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएगा तथा देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रधान दयानन्द सोनी, वरिष्ठ उपप्रधान रविन्द्र लोहचब (फौजी),
उपप्रधान अमित गुर्जर, महासचिव संदीप कुंडू, सचिव कुलदीप सैनी, प्रचार सचिव शैलेन्द्र गुर्जर, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, ऑडिटर मनीषा रानी, खेल प्रभारी रोहतास सिंह, सह-प्रभारी विनोद सिंह, प्रेम सिंह नैन, रामलाल, हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
