डीएपी खाद के संकट से परेशान किसान कोस रहा है सरकार को : राजेन्द्र सोरखी

 

11 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आम आदमी पार्टी ने राज्य भर में डीएपी खाद के भारी संकट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल आंकड़ों का झूठा सहारा लेकर प्रदेश की जनता को बरगला रही है। सही मायनों में धरातल पर कोई जनहित के कार्य नहीं हो रहे। प्रेस को जारी बयान में पार्टी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे रिकार्ड में भले ही डीएपी का स्टॉक भरपूर मात्रा में दिखाया जा रहा है, लेकिन जमीन पर सच्चाई कोसों दूर है। आलम यह है कि किसान घंटों लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार सहित लगभग हर जिले में किसान डीएपी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कई जगहों पर किसानों को निजी दुकानों से ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार के रिकॉर्ड और जमीनी हकीकत में भारी अंतर है। यह सरकार किसानों की नहीं, आंकड़ों का खेल ही खेल रही है।

 आप के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि रबी सीजन की शुरुआत में ही खाद की कमी ने किसानों को संकट में डाल दिया है। सरकार के गलत प्रबंधन और लापरवाही के कारण गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है, जिसका सीधा असर राज्य की कृषि अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा। इस समय हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, कैथल और अंबाला में डीएपी खाद की भारी कमी बनी हुई है। राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि अनाज मंडियों में धान की खरीद को लेकर झूठे दावे किये जा रहे हैं। असल में सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण धान की सही ढंग से खरीद नही हो पा रही। किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाकर धान खरीद की उचित व्यवस्था करनी चाहिये। राजेन्द्र सोरखी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तत्काल प्रभाव से डीएपी की कमी को दूर नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी।

https://www.newsnagri.in/2025/11/A-colourful-cultural-programme-was-held-at-Government-College-Uklana--a-glimpse-of-Haryanvi-culture-captivated-the-audience.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad