11 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-तलवंडी राणा स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में बड़े उत्साह और उमंग के साथ खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि के रुप में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली की धर्मपत्नी मंजु पोपली पहुंची। स्कूल के मैनेजर फादर पीटर और स्कूल प्रिंसीपल फादर विद्यासागर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। नन्हें-मुन्हे बच्चों ने मंजु पोपली को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्यातिथि ने अपने भाषण में बच्चों को खेल भावना से खेलने के लिये उत्साहवर्धन किया व खेल सप्ताह के शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरक शपथ ग्रहण समारोह से हुई तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ तथा रस्साकशी में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाडिय़ों को मुख्यातिथि मंजु पोपली द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरा विद्यालय परिसर खेल की भावना से सरोबार था। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजर, प्रिंसीपल, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं समस्त अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

