11 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय, हिसार में आज ‘टेकीट्यूट’ – एक प्रतिष्ठित ग्राफिक डिज़ाइन इंस्टीट्यूट एवं प्रिंटिंग एजेंसी – के सहयोग से एक प्रेरणादायक कैरियर मार्गदर्शक व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक सैनी ने कहा कि आज के समय में कौशल विकास का बहुत महत्व है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ कमाई के लिए कंप्यूटर और दूसरे कौशल में पारंगत होने की आवश्यकता है।
इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्राफिक डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, यूआई/यूएक्स डिज़ाइन और फ्रीलांसिंग जैसे ट्रेंडिंग और उच्च संभावनाओं वाले करियर क्षेत्रों के प्रति जागरूक करना था। ‘टेकीट्यूट’ के निदेशक विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वे अपने क्रिएटिव स्किल्स को डिजिटल कैरियर में बदल सकते हैं और घर बैठे फ्रीलांसिंग के ज़रिए अपनी पहचान बना सकते हैं। महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. सतीश वर्मा ने ‘टेकीट्यूट’ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्यावहारिक व्याख्यान विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी कौशल और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हैं। व्याख्यान के संयोजक डॉ राजपाल ने प्रस्तोता और विद्यार्थियों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस व्याख्यान को प्रेरणादायक और ज्ञान से भरपूर बताया। कार्यक्रम में डॉ भावना, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ सोनू, डॉ सरिता, डॉ सविता, डॉ अंजू, डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित कई प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
https://www.newsnagri.in/2025/11/Sports-week-begins-at-St-Francis-Xavier-s-School.html
