12 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय माय भारत के जरिए पूरे देश में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार व हांसी में 17 नवंबर, 18 नवंबर को नारनौंद तथा 19 नवंबर को बरवाला में यह पदयात्रा निकाली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए दी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पदयात्रा को लेकर सभी व्यापक प्रबंध समय रहते पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। इस पहल के तहत युवाओं से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी को भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस अवसर पर हांसी एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि 17 नवंबर को हिसार में आयोजित होने वाली पदयात्रा चंदन नगर-मलिक चौक-लक्ष्मी बाई चौक-फव्वारा चौक होते हुए आजाद नगर स्थित कबीर छात्रावास में संपन्न होगी। इसी प्रकार हांसी में आयोजित होने वाली पदयात्रा एसडी महिला महाविद्यालय से चलकर विभिन्न बाजारों से होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर संपन्न होगी। इसी प्रकार 18 नवंबर को नारनौंद और 19 नवंबर को बरवाला में भी इस पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सीटीएम हरिराम, भाजपा से कृष्ण सरसाना, डॉ मनीष, तहसीलदार डॉ अनिल, धर्मबीर पान्नू, मनीष ऐलावादी, आरएस मोंगा, कोमल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

