नार्कोटिक्स समन्वय समिति तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित

 

04 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे लोग पैसों के खातिर युवाओं की जिंदगी बर्बाद करते है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी की भी मृत्यु का कारण नशीले पदार्थों का सेवन होना पाया जाता है तो न केवल इसका पूरा ऑडिट होना चाहिए बल्कि ड्रग पैडलर की पहचान कर उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए।

मंगलवार को जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) तथा पीसीपीएनडीटी व एमटीपी एक्ट की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवगत करवाया गया कि नशा प्रभावित व्यक्तियों को फोन लगाकर उनकी काउंसिलिंग के साथ-साथ प्रतिक्रिया भी ली जाती है। अभी तक लगभग 26 ड्रग पैडलर के संबंध में सूचनाएं मिली हैं। अधिकतर सूचनाएं अंबेडकर बस्ती तथा पीरावाली क्षेत्र से संबंधित है। सभी सूचनाएं पुलिस विभाग को दे दी गई है। पुलिस विभाग के द्वारा इन सूचनाओं के आधार पर अभी तक  6 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

उपायुक्त अनीश यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए नशे से प्रभावित व्यक्तियों के साथ संवाद टूटना नहीं चाहिए। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि अक्टूबर माह में नशे से प्रभावित 463 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त पहले से दर्ज लोगों से भी नियमित रूप से बातचीत करते हुए फॉलोअप किए जा रहे है। अभी तक कुल 7390 व्यक्ति पंजीकृत किए जा चुके है।

सभी एसडीएम को हिदायत दी गई कि वे नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण करें ताकि केंद्रों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे। बैठक में पीसीपीएनडीटी और एमटीपी एक्ट की समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक सप्ताह एएनएम और आशा वर्करों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। सभी एएनसी मामलों में 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। विभाग के अधिकारियों द्वारा उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि अक्टूबर माह के दौरान एक्ट की उल्लंघना करने के  एक आरोपी को पकडा गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, जिला नगरायुक्त नीरज, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/11/A-colourful-cultural-programme-was-held-at-Government-College-Uklana--a-glimpse-of-Haryanvi-culture-captivated-the-audience.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad