उपायुक्त ने सेक्टर 9-11 में 33 केवी सब-स्टेशन का किया निरीक्षण


 22 Feb 2022 

कमल/न्यूज़ नगरी 

हिसार- उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को सेक्टर 9-11 में 33 केवी सब-स्टेशन (निर्माणाधीन) 12.5 एमवीए का निरीक्षण किया। सब-स्टेशन के निर्माण कार्य पर 8.40 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 132 केवी सब-स्टेशन भोजराज से इस पावर हाऊस को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। पावर हाउस से सेक्टर 9-11, मॉडल टाउन एक्सटेंशन, उद्योग नगर तथा सेंटरों इंक्लेव के 4132 उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। इनमें 3481 घरेलू उपभोक्ता, 560 गैर-घरेलू उपभोक्ता तथा 91 औद्योगिक इकाइयों के उपभोक्ता शामिल हैं। पावर हाऊस अप्रैल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने सेक्टर 1-4 में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब-स्टेशन का जायजा लिया। इस सब-स्टेशन से सेक्टर 1-4, सेक्टर 3-5, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तथा मिर्जापुर रोड़ क्षेत्र उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा पर भी 33 केवी सब-स्टेशन (12.5 एमवीए) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सब-स्टेशन के निर्माण कार्य पर 8.75 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 4.90 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इस सब-स्टेशन से सेक्टर 14, सेक्टर-33, अनाज मंडी, गांव जुगलान, तलवंडी राणा तथा बरवाला रोड़ क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों एवं उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने 11 केवी वीसीबी पैनल, डबल सप्लाई लाइन एवं पावर ट्रांसफर का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सेक्टर 9-11 स्थित 33 केवी सब-स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया।

दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता एसएस राय ने 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण कार्यों के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। उन्होंने निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कंस्ट्रक्शन के अधीक्षक अभियंता प्रमोद सिंगला ने भी सब-स्टेशनों पर चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र लांबा, मनोज पानू, संकल्प परिहार, एसडीओ अमित कुमार पुलकित गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad