22 Feb 2022
कमल/न्यूज़ नगरी
हिसार- श्री राकेश कुमार आर्य,आईजी,हिसार मंडल ने गांव स्याडवा के प्रगतिशील किसान को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ- साथ हमें अपनी परंपरागत फसलों के अन्य विकल्प व तकनीक को अपनाना होगा। जिन किसानों ने पहल की , इसे अपनाया वे समृद्ध हुये है। उन्होने स्ट्राबेरी फार्म का भी दौरा किया व ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसान अभयराम, स्याडवा को सम्मानित किया। अभयराम ने अपनी मेहनत के बल पर सिर्फ पांच एकड़ जमीन मे स्ट्रॉबेरी की खेती कर दो वर्षो मे ही दशा व दिशा बदली है। इस अवसर पर प्रधान जिला परिषद ब्रह्मदेव, मास्टर बलवीर सिंह, सरपंच अश्विनी कुमार आदी उपस्थित रहे।