13 Feb 2022
अनिल यादव/न्यूज़ नगरी
भिवानी-रक्तदान को जीवनदान कहा गया है। लेकिन अपने जीवन की खुशियों के अवसर पर कोई रक्तदान करे तो इससे बड़ा कोई प्रेरक काम नहीं हो सकता। ऐसा ही एक प्रेरणादायी प्रसंग कल रात्रि को भिवानी के फ्रीडम ब्लड बैंक में देखने को मिला, जहाँ भिवानी निवासी वीरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी पूनम ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर रक्तदान किया। कल भिवानी के निजी अस्पताल मे जब 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता पडी तो दंपति विरेंद्र और पूनम देवी सूचना मिलते ही ब्लड बैंक पहुंचे और निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।वही एक अन्य केस मे प्रवीण कुमार उर्फ मोनी व कमल कुमार ने रक़्तदान किया । इस अवसर पर रक़्तवीर् मनीष वर्मा ने बताया कि यदि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। फ्रीडम बैंक के लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार व राहुल तंवर ने रक़्तदाता वीरेंद्र कुमार, पूनम देवी, कमल कुमार ,प्रवीण कुमार उर्फ मोनी का आभार व्यक्त किया।