प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को अहम भूमिका निभानी होगी: सतीश धानक



13 Feb 2022

कमल सैनी/न्यूज़ नगरी 

हिसार-संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में आज महा सफाई अभियान शुरू किया गया है। गांव पाबड़ा में हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के भाई  सतीश धानक ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव के सार्वजनिक स्थल पर जाकर ग्रामीणों व प्रशासन के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा की अगर हमारे आसपास का स्थान स्वच्छ होगा तो निश्चित तौर पर हमारा देश और प्रदेश स्वच्छ होगा। देश और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा और इसमें अहम भूमिका निभानी होगी। हम सबको मिलकर अपने गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई करनी चाहिए। अगर हमारा गांव स्वच्छ रहेगा तो हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर हमें घर घर जाकर जागरूकता लानी होगी। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह गलियों, सड़कों, तालाबों के किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी कूड़ा करकट ना डालें ताकि हमारा गांव स्वच्छ गांव बन सके।।इस मौके जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, एबीपीओ श्रीनिवास लांबा, जगदीप कुंडू, बलजीत नैन, संदीप कुंडू, मंदीप पाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad