13 Feb 2022
कमल सैनी/न्यूज़ नगरी
हिसार-खरीफ 2020 ओलावृष्टि व जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा, भारी वर्षा से 2022 में गेहूं व सब्जियों की बर्बादी के अलावा जिला में हजारों एकड़ में जलभराव की गिरदावरी को लेकर किसान सभा के बैनर तले 18 फरवरी को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सभा के मुख्य सलाहकार राजकुमार ठोलेदार के नेतृत्व में उपरोक्त मांगों को लेकर हिसार जिले के गांव-गांव में सभाएं करके अपील की गई कि 18 फरवरी को एचएयू गेट नम्बर 4 पर पहुंचे, वहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय जाएंगे तथा आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर गांव का हर किसान, किसान सभा का सदस्य बनें और हर गांव में किसान सभा की कमेटियां गठित करने की जरुरत है। जिला प्रधान ने गांव मिरकां व भोजराज में बोलते हुए कहा कि हजारों एकड़ बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा, खाद-बीज की परेशानी, ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करने के लिये लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। सभाओं को प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, तहसील सचिव रमेश मिरकां, महाबीर गोदारा, रणजीत सिंह भांभू, जयसिंह ख्यालिया, हरिसिंह ख्यालिया, ओमप्रकाश ढाका, महिपाल खिचड़, मा. मेवासिंह खिलेरी, भूपसिंह सहारण मिरकां, मांगेराम भांभू, रामकुमार गोदारा, सुदेश, धर्मबीर चौकीदार आदि ने संबोधित किया।