13 Feb 2022
कमल सैनी/न्यूज़ नगरी
हिसार-राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्घ है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा रविवार को गांव कैमरी स्थित प्रताप स्टेडियम में ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्टï्रीय एवं अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। हिसार जिले के भी खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने गांव कैमरी में ग्रामीणों के अनुरोध पर फुटबाल नर्सरी स्थापित करने का आश्वासन दिया। ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता स्वर्गीय पुरषोत्तम दास जिंदल व स्वर्गीय बलविंद्र जाखड़ की स्मृति में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 16 तथा सीनियर वर्ग में 32 टीमों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में कैमरी की टीम ने प्रथम तथा बड़सी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिनियर वर्ग में कैमरी व उचाना के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गोदारा, रामचंद्र गंगवा, जगत सिंह, राम गोपाल, मित्रपाल सांगवान, कृष्ण लेगया, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, मान सिंह सहित विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।