13 Feb 2022
कमल सैनी/न्यूज़ नगरी
हिसार-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने जाती-पाती के भेदभाव को मिटाने का जो प्रयास किया है वो अनमोल है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को भी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन दिया। उनकी शिक्षाएं आज के दौर में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। एडवोकेट खोवाल रविवार को गांव खेड़ी बर्की में डॉ अंबेडकर कल्याण सभा की ओर से अ0आयोजित गुरू रविदास के 645वें प्रकाशोत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थिजनों को संबोधित कर रहे थे।
एडवोकेट खोवाल ने गुरू रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज में छुआछूत प्रचलन को दूर करने का बहुत प्रयास किया। गुरु रविदास जी का मंदिरों में पूजा करना, स्कूलों में पढ़ाई करना, गांव के बाहर निकलना वर्जित था। रविदास ने समाज में रहकर समाज की समस्या छुआछूत और भेदभाव को दूर करने का निर्णय लिया और लोगों को संदेश देना शुरू किया। वे लोगों को संदेश देते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। उनकी इस कहावत को आत्मसात करने की जरूरत है। उनका मानना था कि भगवान ने इंसान को बनाया है ना कि इंसान ने भगवान को। इसका मतलब है हर इंसान भगवान द्वारा बनाया गया है। सबको धरती में समान अधिकार है। संत गुरु रविदास ने भाईचारे के बारे में लोगों को विभिन्न शिक्षाएं दिया करते थे। सही मायनों में गुरु रविदासजी 15वीं शताब्दी के भक्ति आन्दोलन के एक महान गुरु थे। वे एक महान संत, दार्शनिक, कवि ,और समाज सुधारक थे। रविदास जी ने सबको आपस में मिलजुल कर शांति से रहने की शिक्षा दी। गुरु रविदास जी ने अपना जीवन यापन करने के लिए जूते चप्पल बनाने का भी काम किया था। लोगों का मानना था की उन्हें भगवान ने पृथ्वी पर असली सामाजिक और धार्मिक कार्यों को पूरा करने के लिए भेजा था। गुरु रविदास जी ने अपने शिष्यों को सिखाया कि धर्म के प्रति लालच नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह ज्यादा देर स्थाई नहीं होता है। वे लोगों को कहते थे जाति धर्म और भगवान के विश्वास के द्वारा नहीं जाना जाता है बल्कि वह अपने अच्छे कामों से जाना जाता है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे गुरू रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश व समाज सेवा में अपना योगदान दें। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर सभा के प्रधान विनोद भुक्कल सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, कुलवंत सैनी, वीरेंद्र सेलवाल, विपिन सलेमगढ एडवोकेट, रोहताश चौहान, हिमांशु आर्य, सभा के उपप्रधान सुनील, विजेंद्र, राजपाल जेई, रोहित एवं मुख्य सलाहकार कृष्ण भुक्कल, संतलाल, सुभाष शास्त्री, राहुल, संदीप, प्रकाश, सज्जन, सुरेंद्र, सुमित व संतोष सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित थे