06 Feb 2022
अनिल यादव/न्यूज़ नगरी
भिवानी-जेसीआई ब्लोसमस भिवानी इकाई की तरफ से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष डिम्पल गोयल बोन्दिया के मार्गदर्शन में मां सरस्वती के चरणों में पुष्पापिर्त किए गए तथा प्रसाद वितरित किया गया। वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोजक्ट मैनजर मिनाक्षी मित्तल और रेणू सहित जेसीआई सीमा, श्वेता, रितू, किर्ती, डा0. निधी, प्रीन्टी, सरिता, डॉ0. जया ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डिम्पल गोयल ने बताया कि बसंत पंचमी पर ऋतु परिवर्तन होता है। उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी एक भारतीय त्योहार है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्व भारत में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता था जिसमें विष्णुऔर कामदेव की पूजा होती, यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था।