समाजसेवी सुरेश सैनी द्वारा अपने पुत्र के 21वें जन्मदिन पर नि:शुल्क जांच शिविर का किया आयोजन


 06 Feb 2022 

अनिल यादव/न्यूज़ नगरी 

भिवानी-आधुनिकता की दौड में जहां हर व्यक्ति अपना दिखावे की दौड़ लगा रहा है। तो वही महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकेडमी एवं शिव शक्ति जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा के प्रधान सुरेश सैनी ने अपने पुत्र हर्ष सैनी का 21वां जन्मदिन समाजसेवा कर मनाया। इसी के तहत स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित पंचायती धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकेडमी एवं शिव शक्ति जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारा रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 221 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में डॉ. मयंक चुघ, डॉ. मनजीत, डॉ. मनदीप, डॉ. कविता ने मरीजों के स्वास्थय की नि:शुल्क जांच की। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पार्षद कविता यादव ने शिरकत की तो सान्निध्य सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के बाबा कैलाशगिरी महाराज का रहा। इस मौके पर समाजसेवी सुरेश सैनी ने कहा कि समाजसेवा करने में जो खुशी व आनंद मिलता है, वो जन्मदिन या अन्य कार्यक्रम में फिजूलखर्ची करने में नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के जन्मदिन या अन्य खुशी के मौके पर इस तरह से समाजसेवा करने से बच्चों में भी अच्छे संस्कार व विचार पैदा होते है, जिससे बच्चें भी भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकते है। इस मौके पर आश्रम के बाबा कैलाशगिरी एवं पार्षद कविता यादव ने सुरेश सैनी की इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक खुशी के मौके पर इस तरह के सामाजिक कार्य करने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी भी समाजसेवा की शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क जांच शिविर से जरूरतमंद व्यक्तियों को खासा लाभ मिलता है। इस अवसर पर समाजसेवी कर्मबीर यादव, श्रीमती कौशल यादव, अमित यादव, कृष्ण सैनी प्रधान, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर रोशनलाल वशिष्ठ, विजय यादव, संजय तंवर, कमल किशोर बंधु, रामकिशन शर्मा, कुलदीप जांगड़ा, प्यारेलाल कायत, दीपक चौधरी, सुमेर कोच, सुरेंद्र यादव, मास्टर सुरेंद राहड सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad