10 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
हांसी - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हांसी में पिछले दिनों सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लाखों रुपए की लूटपाट के अपराधियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर व्यापार मंडल इसकी सराहना करता है। श्री गर्ग ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापारी लगातार संघर्ष कर रहे थे। जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य व हांसी पुलिस अधीक्षक से भी बातचीत करके अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम है कि आज अपराधी पकड़े गए। बजरंग गर्ग ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपराधी अपराध करे उससे पहले ही अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजा जाए और व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं ताकि व्यापारी भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सके।