सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार।


 10 Feb 2022

न्यूज़ नगरी डेस्क 

हांसी - पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए सीआईए (1) हांसी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप व विनय उर्फ बच्ची वासी बडसी के रूप में हुई हैं। गौरतलब है कि 27 जनवरी 22 की शाम को सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र भगत सिंह रोड से सोनू की दुकान के आगे से पैसे से भरा बैग चोरी करके ले गए थे। जिनको आज गिरफ्तार कर लिया तथा  10 फरवरी 2022 को माननीय न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिए जाएंगे रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। व अन्य आरोपियों के बारे में पता किया जाएगा। व चोरी किए गए राशि बरामद करने की कोशिश की जाएगी।  पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम  जनता व व्यापारियों से अपील की है कि अपने-अपने इलाका में अच्छी क्वालिटी के  सीसीटीवी कैमरे  लगवाएं तथा उन को 24 घंटे चालू रखें । चोरी की वारदातों को ट्रेस करने में  सीसीटीवी कैमरे की मदद बहुत कुछ हांसिल होता हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सीआईए की टीम को चोरी की वारदात ट्रेस  करने पर टीम को प्रशंसा पत्र एवं नकदी देकर सम्मानित किया है। पुलिस जिला हांसी  में चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक  के कुशल नेतृत्व व  मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस जिला हांसी ने  पिछले 1 महीने के दौरान 28 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिससे बहुत सी अनसुलझी वारदातें सुलझाने में सफलता हासिल की जिसमें शहर थाना के अंतर्गत आने वाले 11 चोरी की वारदातों को सुलझा  कर 16  चोरों को गिरफ्तार करके किया है। व सदर थाना के अंतर्गत आने वाली दो चोरी की वारदातों को सुलझा कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। व नारनौंद थाना में तीन चोरी की वारदातों को सुलझा कर 6 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसमें मोटरसाइकिल चोरी करने वाले घरों में चोरी करने वाले व पशु चोरी के बहुत से मुकदमे सुलझाए गए हैं। इन सभी के कब्जे से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी सुदा सम्पत्ति  बरामद की है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad