07 Feb 2022
अनिल यादव/न्यूज़ नगरी
भिवानी -भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने जिला संगठन में विस्तार करते हुए सोमवार को नई नियुक्तियां की है। जिसके तहत जिला अध्यक्ष ने रोहताश चौहान गिगनाऊ को जिला मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा हरजीत सिंह चाहर को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है। इसके साथ ही किसान मोर्चा में विस्तार करते हुए कमलेश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष,देवीलाल तरार रिवासा को किसान मोर्चा का जिला सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि आज उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसके लिए वे शीर्ष नेतृृत्व का आभार जताते है तथा उन्हे जो जिम्मेवारी दी है। उसका वे बाखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की नई बुलंदियों को छू रहा है तथा हर व्यक्ति को भाजपा की नीतियां पसंद आ रही है। इस अवसर पर दोनों जिला महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर व हर्षवर्धन मान, मोर्चा व प्रकोष्ठ प्रभारी शिवकुमार पाराशर, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला कौशिक, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप पायल, कार्यालय सचिव अमित कौशिक आदि उपस्थित रहे।