07 Feb 2022
अनिल यादव/न्यूज़ नगरी
भिवानी -रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
आज भिवानी शहर के तीन निजी अस्पतालों में ब्लड की जरूरत पडी एक केस में रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगिटिव के लिए अमूल्य आनंद ,व् दूसरे केस ऐ पोजटिव के लिए संदीप कुमार व् तीसरे केस में ओ पोजटिव ब्लड ग्रुप के लिए परमवीर, मणिशंकर ,पंकज गांव नोरंगबाद से रक्तदान करने पहुचे । इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है।यह रक्त जरूरतमन्द आदमी को नया जीवनदान देता है।उन्होंने बताया कि रक्त की जरूरत थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त लोगो के लिए प्लाज्मा व रक्त की सख्त जरूरत होती है। इसलिए सभी युवाओं से निवेदन है कि रक़्तदान के लिए आगे आये और भिवानी को थैलिसिमीया मुक्त बनाये। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने सभी रक़्तदाताओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन प्रवीण खोखर व मोनी उपस्थित थे।