05 May 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी)- गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा ने अपने उद्भावना मॉड्यूल के तहत रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 2023 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय कैम्पस रिक्रूटमैंट ट्रेनिंग (सीआरटी)-सह-सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया। . हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस परिसर में आठ बैचों में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीटेक सीएसई, आईटी, ईसीई, ईई, एमई, प्रिंटिंग, पैकेजिंग व सिविल इंजीनियरिंग, एमबीए तथा एमकॉम के 474 प्री-फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समारोह विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने इस प्रशिक्षण को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों से अपने समग्र व्यक्तित्व के सुधार के लिए इस प्रशिक्षण का उपयोग करने की अपील की।विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने बार्कले की सीएसआर पहल के रूप में इस कौशल कार्यक्रम के संचालन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल को बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल थे। अपने संबोधन में प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि इस सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया समय निकट भविष्य में उनके लिए अत्यंत फायदेमंद होने वाला है। उन्होंने प्रभावी संचार कौशल के लिए आशय, सामग्री और आत्मविश्वास के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सक्रिय सुनने, सक्रिय बोलने, गैर-मौखिक संचार और ध्यान केंद्रित रहने के तरीके सीखने जैसे आयामों पर कार्य करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग उन्हें आवश्यक कौशल जैसे ग्रुप डिस्कशन कौशल, व्यक्तिगत साक्षात्कार कौशल, प्रस्तुति कौशल, प्रभावी रिज्यूमे के बारे में स्पष्टता आदि के साथ सशक्त करेगा।
समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने साझा किया कि प्रशिक्षकों द्वारा इस प्रशिक्षण में शामिल किए गए मुख्य विषय पीआई और जीडी पर आधारित संगठनात्मक संरचना, सार्वजनिक भाषण, प्रस्तुति कौशल, ई-मेल शिष्टाचार, स्वयं को संवारना, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार व मूल्यांकन रहे। उन्होंने बताया कि रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से देशभर के विभिन्न भागों से आए शिखर प्रजापति, अरुणीश रावत, प्रीतम नायक, निशा सिंह, प्रवीण कुमार व्यास, रविंद्र सिंह, महीप सिंह और सारा सोलोमन कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ व पेशेवर प्रशिक्षक थे, जिन्होंने गहन चर्चा, रोंमांचक खेलों, भागीदारी गतिविधियों आदि के माध्यम से सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल ने इस सीआरटी कार्यक्रम को 2023 पासआउट बैच के विद्यार्थियों के लिए अगले वर्ष के प्लेसमैंट ड्राइव में उपस्थित होना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने लगातार चार छुट्टियों और गर्म मौसम के बावजूद विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए पूजा सोनजे और रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सभी प्रशिक्षकों के साथ-साथ सभी अध्यक्षों और विभाग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर्स व शिक्षकों का आभार जताया है।
सहायक निदेशक डॉ आदित्यवीर सिंह ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन समग्र कार्यक्रम समन्वयक प्रांजलि सेंगर व सिमरन सैनी सहित बैच-वाइज कोऑर्डिनेटर वैशाली, संगीत, भूषण, प्राची, अंकित, चाहत, दक्ष, नेहा, मुलकराज, विनय, नितिक्षा, अंकिता, पारूल, बरखा, मनिक, साहिल, उदित व रितिक ने किया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरुआत में वे दूसरे विद्यार्थियों के सामने बोलने में काफी झिझकते थे, लेकिन प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनके आत्मविश्वास के साथ-साथ संचार की शक्ति कई गुना बढ़ गई है। सभी प्रशिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों से इस कार्यशाला में अर्जित कौशल पर काम करते रहने की अपील की। समारोह में प्रो. संजीव कुमार, प्रो. दलबीर सिंह, डॉ. आदित्यवीर सिंह, डॉ. प्रेरणा व डॉ. प्रमोद भी मौजूद थे। प्रीति, वैशाली, आंचल और अर्श ने समापन समारोह का संचालन किया।