07 May 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार ( कमल सैनी )- वार्ड 12 के हनुमान मंदिर पार्क समिति के पदाधिकारी महापौर गौतम सरदाना से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। पार्क समिति प्रधान भीम सिंह यादव ने महापौर गौतम सरदाना के साथ पार्क को नम्बर एक पर लाने तक के अपने अनुभव सांझा किये। इस मौके पर पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा , रामनिवास जैन, सुभाष जैन,विनोद जैन, महेंद्र जैन आदि मौजूद रहे। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि सभी पार्क समितियों ने इस वर्ष कड़ी मेहनत की है। इसलिये सभी पार्क समितियों को मैं बधाई देता हूं। इतना ही नहीं , सभी पार्क समितियों को आग्रह करूंगा कि प्रथम आने वाले सभी पार्कों का निरीक्षण करें । भविष्य में उनसे आगे निकलने का प्रण ले। इतना ही नहीं, सभी पार्षदों भी विजेता पार्कों का निरीक्षण करें और अपने वार्ड की पार्क समितियों के साथ मिलकर उनका हौसला बढ़ाये।
पार्क समिति प्रधान भीम सिंह यादव ने कहा कि पार्क के प्रथम आने के पीछे पार्क समिति के सभी पदाधिकारियों की मेहनत है। सभी समिति सदस्यों की जिद और जुनून था की पहले नंबर पर आना है, आज हमारी मेहनत कामयाब हुए है। पार्क को शहर का सबसे सुंदर पार्क बनाएंगे और इस दिशा में पूरे एक वर्ष तक हम सब लोगों ने मिलकर कार्य किया। एक पार्क को खूबसूरत बनाने के लिये उनका बच्चों की तरह ख्याल रखना पड़ता है। जिद और जुनून होना बहुत ज़रूरी है। तभी मेहनत साकार होती है।