चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने आधुनिक डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित इस समिति कक्ष का किया उद्घाटन

 

05 May 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास के लिए अब अत्याधुनिक दृश्य-श्रवय उपकरणों का प्रयोग होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में सूचना प्रौद्योगिकी के नवीन उपकरणों की सहायता से एक समिति कक्ष स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने आधुनिक डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित इस समिति कक्ष का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों के ज्ञान व कौशल विकास में प्रौद्योगिकी का अहम योगदान है। विश्वविद्यालय का मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से न केवल इस विश्वविद्यालय के बल्कि देशभर के विश्वविद्यालयों के फैकल्टी व कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत और संगठनात्मक कौशल विकसित करने में मदद कर रहा है ताकि वे अपने संस्थान के लिए अधिक मूल्यवान बन सके और संस्थान का विकास सही दिशा में हो सके। उन्होंने कहा सूचना प्रौद्योगिकी के नवीन उपकरणों की सहायता से मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की ओर से कार्यबल के ज्ञान व कौशल विकास के लिए की जाने वाली गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।


बता दें कि मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों और विस्तार विशेषज्ञों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस निदेशालय की ओर से अनेक विकासशील देशों के कृषि वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों व प्रगतिशील किसानों के लिए भी कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं।

समिति कक्ष में जुटाई गई ये सुविधाएं

उपरोक्त समिति कक्ष में इंटरएक्टिव स्क्रीन के साथ डिजिटल पोडियम, माइक्रोफोन सिस्टम के साथ चेयरमेन यूनिट, डुअल चैनल एम्पलीफायर, वायरलेस हैंडहेल्ड माइक्रोफोन सहित वायरलेस प्रेजेंटर सेट माइक्रोफोन, आईआर टच टेक्नोलॉजी के साथ इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल, 43 इंच पूर्ण एलईडी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं जुटाई गई हैं। ये सुविधाएं इस निदेशालय की ओर से कौशल व दक्षता संवर्धन के लिए आयोजित किए प्रशिक्षणों, रिफ्रेशर कोर्सों आदि में बहुत प्रभावशाली साबित होंगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad