21 Dec 2022
न्यूज़ नगरी
हांसी (ब्यूरो)- पत्रकार सर्वेश कुकरा की माता के निधन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हांसी में आजाद चौक में स्थित उनके आवास पर शोक जताने पहुंचे। सर्वेश कुकरा की माता जी कृष्णा देवी 84 वर्ष की थी और उनका आकस्मिक निधन हो गया था। डिप्टी सीएम ने वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुकरा व उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि कृष्णा देवी एक धर्म परायण महिला थी और उनके चले जाने से पूरे परिवार व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी को ईश्वर से सहन करने की प्रार्थना की।