कल्याण ज्वेलर्स ने हिसार में लॉन्च किया अपना नया शोरूम

 


न्यूज़ नगरी 

07 April 2023  


हिसार (ब्यूरो )-देश के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वैलर्स ने आज हिसार, हरियाणा में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। राज्य के सबसे बड़े बाजारों में से एक में प्रवेश करते हुए हरियाणा में कंपनी ने अपना यह तीसरा शोरूम शुरू किया है। इस दौरान कल्याण जवेलर्स के सीईओ संजय रघुरमन ने रिबन काट कर व दीप प्रज्जलित करके शोरुम की शुरुवात को लांच किया गया। इस मौके पर रवि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सूरज अग्रवाल सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद थे। हिसार में कल्याण ज्वैलर्स का यह एकदम नया शोरूम दिल्ली रोड पर टाउन पार्क के सामने है, और इस क्षेत्र में अपने रिटेल फुटप्रिंट और अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके। इस शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन के डिजाइनों की व्यापक रेंज पेश की जाएगी। आभूषणों की यह रेंज विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत की जाएगी। शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वैलर्स पर कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है और केवल हिसार शोरूम में मान्य है।


नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए हमने एक शानदार इको सिस्टम तैयार करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। हमें हरियाणा में अपने तीसरे शोरूम के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि हिसार में अपार अप्रयुक्त क्षमता है, जो हमारे समग्र विकास की गति में योगदान देगी। हमें विश्वास है कि गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें इस समुदाय में एक प्रिय ब्रांड बनाएगी। हम आने वाले समय में भी कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के मूल मूल्यों पर कायम रहते हुए अपने नए ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करना जारी रखने का वादा करते हैं। कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो सोने की शुद्धता, गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट अपने निष्ठावान ग्राहकों को सर्वाेत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड्स जैसे मुहूर्त- वेडिंग ज्वेलरी लाइन, मुद्रा- दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह- टेंपल ज्वेलरी, ग्लो-डांसिंग डायमंड्स, जिया- सॉलिटेयर जैसे डायमंड ज्वैलरी, अनोखी- अनकट डायमंड्स, अपूर्वा- विशेष अवसरों के लिए डायमंड्स, अंतरा - शादी के हीरे, हेरा - रोजमर्रा पहनने वाले हीरे, रंग - कीमती पत्थरों के आभूषण, और हाल ही में लॉन्च हुई लीला - रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण जैसी पूरी रेंज का भी स्टॉक होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad