अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,हिसार मंडल, श्रीकांत जाधव स्वय निकले सड़कों पर

 





अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,हिसार मंडल, श्रीकांत जाधव स्वय सड़कों पर निकलकर हिसार यातायात पुलिस की कार्यशैली व  सडको पर जाम की स्थिति को देखा।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,हिसार मंडल, श्रीकांत जाधव ने लोगों से अपील की है कि  10 दिन मे अपने वाहनों के कागजात पूर्व करवा ले व सड़कों को सुरक्षित बनाने मे सहयोग दे। उन्होंने सड़क नियमों का उल्लंघन  करने वाले युवाओं व युवतियों को बेटा कहकर संबोधित किया व बडे सम्मान से समझाया, उनकी संबोधन शैली देख व सुन युवाओं ने उनके पांव स्पर्श किये व भविष्य मे सड़क नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने  दर्जनों युवाओं से संवाद किया व सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा आपसे हमे व समाज को बहुत अपेक्षा है, आप लापरवाही नही कर सकते ,आप  सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना शुरू करें आपको अपने पर गर्व महसूस होगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad