श्रीजीण माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाया पौधारोपण अभियान


 31 July 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार- गांव बालसमंद में श्रीजीण माता मंदिर ट्रस्ट, बालसमंद द्वारा ट्रस्ट के प्रधान मास्टर राजा की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमेु ड्रेगन फ्रूट, रुद्राक्ष सहित आधा दर्जन से ज्यादा फलदार और आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए। ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष सावन के महीने में फलदार और आयुर्वेदिक पौधे लगाकर अभियान चलाया जाता रहा है। इसकी देखभाल कमेटी के सदस्य करते हंै। ईश्वर लोरा न बताया गांव बालसमंद में जीण माता का भव्य दरबार है, जिसमें हर वर्ष सीकर स्थित रेवासा के जीण माता मंदिर से ज्योत लाई जाती है। हर वर्ष चैत्र और आसोज नवरात्रों में माता का जागरण और भंडारा लगाया जाता है जिसमे हरियाणा और अन्य राज्यों से गायक कलाकार भजनों से माता की स्तुति प्रस्तुत करते हैं। इस अभियान में कमेटी के सदस्य सुरेंद्र, राजेश लौरा, प्रदीप लौरा, मनोज कुमार, बलबीर सिंह, मास्टर राजेंद्र, मनजीत सिंह, शेखर शर्मा मुकलान, सीताराम बासड़ा व अनुज सातरोड़ ने कमेटी को सहयोग दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad