30 August 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों से बदलते मौसम के मद्देनजर डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। नागरिक अपने घरों के कूलर, पानी की टंकी आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें। डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में रक्त की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें, स्वयं से दवा का सेवन न करें।
प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज-ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा न पनप पाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखेंं।