27 June 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो) - हरियाणा राज्य में औद्योगिक और निर्माण स्थल पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य हरियाणा ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन हिसार की ओर से एसडीएम हिसार जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारी व औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद रहे। एसडीएम जयवीर यादव ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों और निर्माण स्थल पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग, मुख्य विद्युत निरीक्षणालय, एचएसआईआईडीसी, बॉयलर निरीक्षणालय, श्रम विभाग, पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन व औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि के आपसी समन्वय से जिला हिसार में विशेष सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों सहित श्रमिकों को जागरूक किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि वर्तमान समय में कार्यस्थलों में औद्योगिक सुरक्षा एक सर्वोपरि चिंता का विषय है। श्रमिकों की सुरक्षा व भलाई नियोक्ताओं के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। औद्योगिक सुरक्षा के प्रमुख स्तंभों में से एक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग है। ये विशेष उपकरण और गियर श्रमिकों को संभावित खतरों से बचाने और उनके कार्य कार्यों से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। श्रमिकों को सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में सुरक्षा उपकरणों का बहुत महत्व है। सुरक्षा उपकरण कार्यस्थल पर होने वाले विभिन्न खतरों से बचाव के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैंं। सुरक्षा हेलमेट, सुरक्षा चश्मा, इयरप्लग , दस्ताने और सुरक्षा जूते जैसे उपकरण दुर्घटनाओं और चोटों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों व नियमों का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया।