न्यूज़ नगरी
14 Sep 2024
हिसार (ब्यूरो) - आदमपुर हलके के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की एडिशनल मंडी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। उदघाटन से पूर्व पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन करके जनकल्याण की कामना की गई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, कर्ण सिंह रानोलिया, कालू पंडित, जिला पार्षद आशीष गोदारा, भूपेंद्र कासनिया, संदीप ज्याणी, संदीप बिलेवाल, सोमवीर लांबा, सतीश मित्तल, राजेंद्र सूरा, रुकेश पूनिया, बाबूलाल शर्मा, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अमनदीप टांडी, डॉ. नागरमल शर्मा, प्रदीप कुलहडिय़ा, प्रदीप, केसराराम दिनोदिया व भागीरथ दिनोदिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही रामप्रसाद गढ़वाल, राजकुमार जांगड़ा, भागीरथ नंबरदार, प्रभारी बसंत अहलावत, नरेश मलिक व संजय ज्याणी सहित हजारों की संख्या में विभिन्न गांवों के निवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यालय उदघाटन के उपरांत अनाज मंडी में सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश का व्यापार मंडल द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने सदलपुर के मंदिर में माथा टेकने के बाद रेलवे फाटक धरने पर पहुंचकर धरनारत साथियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग व हर तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं व अधिकारों के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि जनता को छोटी-छोटी बातों में उलझाकर रखा जाता है और विकास की योजनाओं पर चर्चा तक नहीं होती।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रप्रकाश ने आहत होकर कहा कि भाजपा के नेताओं की ऐसी सोच के चलते आदमपुर हलके का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर से लेकर किसान तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। किसानों को न तो पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलती है और न ही खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होता है। इतना ही नहीं किसानों को असली खाद व असली बीज के लिए भी खूब दौड़-धूप करनी पड़ती है।चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके में उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जता रही है और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस ही स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।