तरुण जैन ने साथियों व समर्थकों के साथ सेक्टर-14 मार्केट में चलाया जनसंपर्क अभियान


 न्यूज़ नगरी 

15 Sep 2024 

हिसार (ब्यूरो) -  जनता के उम्मीदवार तरुण जैन का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। उन्होंने अपने समर्थकों व साथियों के साथ मिलकर हिसार के सेक्टर-14 स्थित मार्केट में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रतिष्ठान संचालकों व स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिसार के हालात पर चर्चा की और सुधार कार्यों की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिष्ठान संचालकों व स्थानीय निवासियों ने खुले दिल से तरुण के विचारों का स्वागत किया और खुलकर समर्थन देने का वादा किया।


जनसंपर्क अभियान के दौरान तरुण जैन ने कहा कि हिसार में विकास की अथाह संभावनाएं हैं, केवल सच्चे मन से काम करने की इच्छा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हिसार में विकास के लिए ईमानदार प्रयास नहीं किए गए, मात्र खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर विधायक व मंत्री ने बड़े-बड़े व खोखले दावे किए हैं, वास्तविकता तो यह है कि शहरवासी बेहाल हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और लचर सीवर व्यवस्था के कारण जनता परेशान है। सडक़ों व गलियों में बहते दूषित पानी के बीच आवागमन करने के लिए जनता मजबूर है। कानून व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते। इतना ही नहीं सडक़ों व गलियों की खस्ता हालत से हर कोई परिचित है।


जैन ने कहा कि प्रोपर्टी आई-डी की खामियों के कारण हिसारवासियों ने जितनी पीड़ा झेली है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। दरअसल शहरवासी प्रोपर्टी आई-डी की गलतियों को ठीक करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट-काटकर बेहाल हो चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इसी भांति बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों से भी जनता परेशान है। बरसाती पानी से जलभराव की समस्या ने भी लोगों की समस्याओं में इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान करके जनता को तुरंत प्रभाव से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।


तरुण जैन ने प्रसादम रसोई में की सेवा

जनसंपर्क अभियान के दौरान तरुण जैन सेक्टर-14 स्थित प्रसादम रसोई में पहुंचे और वहां पर भोजन वितरण की सेवा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी भोजन प्रसाद ग्रहण किया। सात्विक भोजन ग्रहण करने के उपरांत तरुण जैन ने कहा कि प्रसादम में पुनीत व सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ऐसे कार्यों में समाज के हर वर्ग को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका यही मकसद है कि हिसारवासी श्रेष्ठ कार्यों से जुड़ें और उन्हें किसी समस्या से न जूझना पड़े। इसलिए सभी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

https://www.newsnagri.in/2024/09/Supporters-honored-public-candidate-Tarun-Jain-by-weighing-him-with-laddus.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad