हिसार जिले को कैबिनेट में जगह मिलने पर अपार खुशी का एहसास: डॉक्टर रमेश आर्य


 19 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुशासन, पारदर्शिता और विकास की जीत हुई है और इस जीत के माध्यम से हरियाणा वासियों ने यह ठान लिया है कि वे विकसित भारत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे तथा नॉनस्टॉप हरियाणा के नारे को और अधिक बुलंद करेंगे। ये विचार डॉक्टर रमेश आर्य ने एक मीटिंग के दौरान व्यक्त किये और हिसार जिले को कैबिनेट में जगह मिलने पर अपार खुशी व्यक्त की। प्रोफेसर आर्य ने कहा कि हरियाणा सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा की कार्यशाली लोगों को पसंद आ रही है और मंत्री पद के साथ अधिक शक्तियों से जरूरतमंदों के और अधिक कार्य हो सकेंगे। 

प्रोफेसर रमेश आर्य तथा मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने रणबीर सिंह गंगवा, हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री चौधरी नायब सिंह सैनी, मिसिज सुमन सैनी तथा उनके परिवार जनों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई प्रेषित की।  इस अवसर पर उनके साथ मीटिंग में डॉक्टर महिपाल यादव, डॉक्टर तिलक राज आहूजा, कोषाध्यक्ष पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी हिसार, डॉक्टर सतीश वर्मा बरवाला, प्रोफेसर देवेंद्र मोहन, श्री चंद्रभान वर्मा, प्रोफेसर विवेक श्रीवास्तव, रवि भूषण मोंगा, सुमित वर्मा, विक्रम, डॉक्टर कुलभूषण शर्मा, विकास, संदीप, सूमा पहलवान तथा संजय सीसाय आदि उपस्थित थे।

https://www.newsnagri.in/2024/10/Naib-Singh-Saini-s-second-term-will-prove-beneficial-for-the-people-of-Haryana-Ajaykant-Jangra.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad