30 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमारे देश में त्योहारों का विशेष महत्व है। प्रत्येक त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
श्री गंगवा बरवाला के किसान रेस्ट हाउस में दीपावली मिलन समारोह को बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सभी त्योहार आपसी प्यार, प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने चाहिए। दीपावली पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण के दृष्टिगत नागरिकों से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील भी की है।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को नौकरी दी है। युवाओं का सपना साकार हुआ है, बिना खर्ची-पर्ची के योग्य पात्रों को नौकरी मिली है। जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वंचित कल्याण का जो फैसला लिया है, उसका पूरे देश में बड़ा संदेश गया है। सुप्रीम कोर्ट की इस ऑब्जरवेशन को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। राज्य में वंचितों की आबादी 22 प्रतिशत के आसपास है। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जायेंगे। जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा। विकास कार्यों से संबंधित एस्टीमेट बनवाकर बजट उपलब्ध करवाते हुए विकास कार्यों को और तेजी से करवाया जाएगा। श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का जो संकल्प है उसे हम मिलकर पूरा करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, ताराचंद नलवा, देवेंद्र शर्मा, डॉ सुरेश जाखड़, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, राजेंद्र सांगवान, रमेश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://www.newsnagri.in/2024/10/Savitri-Jindal-will-be-the-chief-guest-in-Chhath-festival.html