27 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वागत को लेकर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी मेडिकल कॉलेज में सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्यातिथि आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व प्रशासन के तमाम आलाधिकारी उपायुक्त मनीष यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने पहुँचे थे।इस दौरान महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर की गई तैयारियों का विवरण दिया और व्यवस्थाओं का मुआयना कराया। इस दौरान डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री नायब सैनी की नेतृत्व की सरकार व समाज के सहयोग से प्रगति पथ पर अग्रसर है। महाविद्यालय में जिंदल फ़ाउंडेशन के सौजन्य से निर्मित सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के बेहतरीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों की सुविधाओं व सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की महाविद्यालय में आना सबके लिए ख़ुशी की बात है क्योंकि प्रदेश सरकार युवाओं व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद सजग है और प्रतिदिन चिकित्सा महाविद्यालयों की सुविधाओं को बढ़ाकर प्रदेश को चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल लाने के लिए काम कर रही है।
https://www.newsnagri.in/2024/11/There-are-ways-to-maintain-relationships-Ashish-Lawat.html