27 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर, गली नम्बर-2 जवाहर नगर में आज प्रात: नीमा वुमैन फोरम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के प्रधान इन्द्रचंद राठी ने बताया कि कैम्प में मंदिर डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देसराज शर्मा, मान आई हॉस्पिटल से डॉ. मान, सर्वोदय अस्पताल से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा, एक्यूथेरेपिस्ट डॉ. हितेश शर्मा के अलावा नीमा वुमैन फोरम की ओर से डॉ. कविता, डॉ. प्रिया हुड्डा, डॉ. सोनू जायसवाल, डॉ. स्वाति, डॉ. अनु काद्यान, डॉ. अभिलाषा, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. बबीता व पैरा मेडिकल स्टॉफ से अंजली व रेखा ने 118 रोगियों की जांच की। कैम्प में सर्वोदय अस्पताल की ओर से 140 लोगों का ब्लड प्रेशर, 82 लोगों का एचबी, ब्लड शूगर टेस्ट, मंदिर समिति की डिस्पेंसरी की ओर से 43 लोगों की एक्यूप्रेशर, डॉ. मान ने 92 लोगों की आंखों की जांच, 118 लोगों की सामान्य जांच की गई। 96 लोगों का बीएमडी टेस्ट सन फार्मा कम्पनी की ओर से डिम्पल मनोचा व युवराज द्वारा नि:शुल्क किया गया।
मंदिर प्रधान ने बताया कि मंदिर डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देसराज शर्मा एवं एक्यूथेरेपिस्ट डॉ. हितेश शर्मा की सेवाएं सोमवार से शनिवार तक प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से के.के.सेहरा, भगतचंद मेहता, प्रीतम छाबड़ा, हरबंस ग्रोवर, सुरेश बांगा, दीपक गौतम, विनोद बिश्नोई, ललित राठी, मोहित गांधी, राजकुमार तनेजा, रामसहाय कक्कड़, सुरेश जैन, ओमप्रकाश ग्रोवर, ललित सुखीजा, पं. भगवत प्रसाद, पं. प्रभु दयाल आदि भी उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2024/11/Agroha-Medical-ready-to-welcome-the-Chief-Minister.html