07 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार एवं जिला समाज कल्याण विभाग के दिशानिर्देशानुसार गांव न्याणा स्थित शहीद बलजीत सिंह सहरावत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अनीता अहलावत ने की।
यह जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल हिसार से सुकून काउंसलर एवं मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है ताकि जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो व्यक्ति तंबाकू व नशे का सेवन करते हैं उन्हें सबसे ज्यादा कैंसर होने का खतरा रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा एवं तंबाकू से परहेज करने की सलाह देते हुए बताया कि तंबाकू में 4000 से लेकर 7000 तक हानिकारक तत्व होते हैं और उनसे शरीर में अनेक बीमारियां पैदा हो जाती हैं जिनमें ,कैंसर, मुंह व पेट में छाले, गुर्दे का खराब होना, बालों का झड़ना, सफेद मोतिया होना, शुक्राणुओं की संख्या में कमी आना, दांतों का खराब होना इत्यादि शामिल हैं। राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को मंत्रालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14446 की भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यापक कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर अध्यापिका रेखा, नीरू बाला व विद्यार्थी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।