07 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-8 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक क्लासिकल अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता जो दुबई में हो रही है में सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के ट्रेनिंग सेंटर गाँव मुस्कान के कोच श्री संदीप सिंह का भारतीय टीम में चयन हुआ है यह सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन व हिसार जिला के लिए एक गौरव का अवसर है ज्ञात रहे कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन गाँव मुकलान में बेसबाल खेल का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया है जिसमें संदीप सिंह कोच की नियुक्ति की हुई है वह स्वयं भी अपनी प्रैक्टिस करता और लगभग डेढ़ सौ लड़के लड़कियों को बेसबाल का प्रशिक्षण भी दे रहा है ताकि ग्रामीण आँचल के बच्चे खेलों के माध्यम से अपना भविष्य सँवार सके यही सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन का लक्ष्य है यह जानकारी आज फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज श्री सूबे सिंह बेनीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी