27 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा के तत्वाधान में गुरु नानक हाई स्कूल नजदीक धोबी घाट में सर्दी को देखते हुए क्लब के प्रधान दुनीचंद गोयल की अध्यक्षता में छात्रों को स्वेटरें प्रदान की गई। क्लब के सचिव पवन सरदाना ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेन्द्र बजाज की देखरेख में 80 छात्रों को स्वेटरें दी गई। सचिव पवन सरदाना ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष भर समाज सेवा से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्य किये जाते हैं। भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य जारी रहेंगे। गुरु नानक हाई स्कूल के प्रधान सरदार कर्मजीत सिंह, सदस्य सरदार सुखविंद्र सिंह, सरदार कुलविंद्र सिंह गिल ने सभी लायन सदस्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या अमरजीत कौर ने सभी लायन क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश बहार, हरीश छाबड़ा, मुकेश बजाज, महेश चौधरी, रविन्द्र सचदेवा, मुनीश देव, अश्वनी नारंग, शुभम वलेचा आदि भी उपस्थित थे।
https://www.newsnagri.in/2024/11/National-Milk-Day-organized-in-Luwas.html