21 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नगर निगम आम चुनाव 2025 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने अलग अलग नोडल ऑफिसर लगाए थे। इसी के तहत चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने सम्बंधित भी अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि निर्देश के तहत अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की अकॉउंटिंग टीम भी गठित की गई है। चुनावी खर्चा के सम्बन्ध में नगर निगम हिसार के सभी उम्मीदवारों (मेयर व 1 से 20 वार्ड वाईज) को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे जानकारी देने के लिए 21 फरवरी को बैठक होगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:30 बजे लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में होने वाली इस बैठक के डीईटीसी तरुणा लाम्बा अध्यक्षता करेंगी। बैठक में चुनाव से जुड़े पहलुओ को लेकर चर्चा होगी।