विधायक चंद्रप्रकाश ने किया धन्यवादी दौरा, ग्रामीणों ने पगड़ी व मालाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत

 

21 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों का दो दिवसीय धन्यवादी दौरा करके ग्रामवासियों से मुलाकात की और गांवों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पगड़ी, शॉल व फूल मालाएं पहनाकर चंद्रप्रकाश का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंद्रप्रकाश को गांवों में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया।

विधायक चंद्रप्रकाश ने  ठसका, चिकनवास, जगान, फ्रांसी, खासा महाजन, खासा ढाणी, सारंगपुर, भाणा व भोडिया का धन्यवादी दौरा करके ग्रामवासियों का आभार जताया। इसी भांति न्योली खुर्द, जाखोद खेड़ा, लाडवी, महलसरा, मोठसरा, असरावां, कालीरावण, कोहली व खैरमपुर में पहुंचकर भी उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भूपेंद्र कासनिया, रेणु चहल, रामचंद्र झूरिया, कुलदीप मोडाखेड़ा, अंकुश बेनीवाल, कृष्ण चिंपा, सुखबीर डुडी, कर्ण सिंह व परमजीत मावलीया सहित कई कांग्रेस नेता व काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कई वर्षों बाद ऐसा विधायक मिला है जो उनके सुख-दुख में 24 घंटे उपलब्ध है और समस्याओं के निदान के लिए पूरी शिद्दत से लगा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से विकास कार्य ठप्प हैं। अब उम्मीद जगी है कि रूके हुए विकास कार्य और नए कार्य सुचारू ढंग से हो पाएंगे।

इस अवसर पर विभिन्न गांवों में जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि 36 बिरादरी के विश्वास व स्नेह की बदौलत उन्हें आदमपुर हलके की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे हमेशा हलकावासियों के लिए उपलब्ध हैं और हर समस्या के त्वरित निदान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों ने महलसरा व जाखोद सहित चार गांवों के वाटर वर्क्स का निर्माण अधर में लटके होने संबंधी जानकारी भी चंद्रप्रकाश के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि इन वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है लेकिन दो वर्ष से 20 प्रतिशत निर्माण कार्य जानबूझकर नहीं किया जा रहा है। इसी भांति असरावां-कालीरावण रोड के निर्माण की समय सीमा मार्च 2025 में पूरी हो रही है लेकिन अभी तक इस सडक़ का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ है। इस कारण गांववासियों में काफी रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में विधायक चंद्रप्रकाश ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत प्रभाव से चारों वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य एवं सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।

बॉक्स : ग्रामीणों ने चंद्रप्रकाश से मुलाकात करके जताई प्रसन्नता

हिसार/आदमपुर मंडी :  धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंद्रप्रकाश का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीणों ने उत्साहित होकर कहा कि बिना किसी भेदभाव के विधायक चंद्रप्रकाश 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रहे हैं। वे न केवल गंभीरता से समस्याएं सुनते हैं बल्कि उनके निदान के लिए भी भरपूर प्रयास करते हैं। गांववासियों ने बताया कि लोगों की समस्याएं सुनने के लिए विधायक चंद्रप्रकाश द्वारा हर शुक्रवार को आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए जाने वाले जनता दरबार से भी हलकावासी काफी खुश हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Second-randomization-of-EVM-machines-and-polling-parties-completed-for-municipal-elections.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad