नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों एवं पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

 

20 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण आज संपन्न हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला सभागार में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाई गई। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक कमलेश भादू भी ऑनलाइन कनेक्ट हुए।

कंप्यूटरीकृत हुई इस प्रक्रिया के दौरान नगर निगम हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नगर पालिका नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा चुनाव से संबंधित उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज ने सभागार में उपस्थित तमाम अधिकारियों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को करवाया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नारनौंद नगर पालिका के लिए तथा हिसार नगर निगम के चुनाव में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ-साथ पोलिंग से संबंधित कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि तय शेड्यूल के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से चुनाव से संबंधित प्रक्रियाएं अमल में लाई जा रही हैं। कम्प्यूटरीकृत माध्यम से मशीनों को रेंडम तरीके से विभिन्न वार्डों और मतदान केंद्रों के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया रेंडमाइजेशन  के तहत होती है। यह कदम निष्पक्षता बनाए रखने और कर्मियों की तैनाती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया जाता हैै।

उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी के अलावा पूरी पोलिंग पार्टी की ड्यूटी तय की गई है। इन्हें अगला प्रशिक्षण जब दिया जाएगा, इस बारे में सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम हिसार के चुनाव को लेकर 239 बूथ बनाए गए हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Famous-religious-preacher-Giani-Amrik-Singh-will-preach-in-Hisar-on-23rd.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad