प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त अनीश यादव ने दिए अहम दिशा-निर्देश जिले की प्रतीक्षा सूची के 3888 प्रार्थियों की सूची होगी वेरीफाई

 

20 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से उपायुक्त अनीश यादव ने लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक लेकर योजना से जुड़े अहम दिशा-निर्देश जारी किए।

उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची में दर्ज 3888 प्रार्थियों की सूची को आगामी एक सप्ताह के भीतर वेरीफाई किया जाए। इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि की पहली किस्त जारी की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेरिफिकेशन कार्य 100त्न सटीकता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े।

उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे पात्रता के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें और समयबद्ध तरीके से योजना के सभी चरणों को पूर्ण करें। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि खंड स्तर पर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही जिला स्तर पर कार्य को शीघ्रता से निपटाया जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे इस कार्य को पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करें ताकि किसी भी प्रकार की गलती न हो।

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीईओ जिला परिषद कीर्ति सिरोहीवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल, अशोक कुमार, राज सिंह और राहुल श्योकंद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों को योजना के लक्ष्यों और वेरिफिकेशन प्रक्रिया की गंभीरता से अवगत कराते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Social-worker-Yograj-Sharma-sent-a-letter-to-Chief-Minister-Nayab-Singh-Saini-to-get-patch-work-done-on-roads-ROB-RUB-and-sewerage-main-hole-lids-at-road-level-in-Hisar.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad