20 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री , रणवीर सिंह गंगवा के गृह जिले हिसार में हिसार की सड़कों , आर ओ बी , आर यू बी पर पैच वर्क व सड़कों के बीचोंबीच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सीवरेज के मेन होल के ढक्कन सड़कों के लेवल में लगवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा यह जानकारी ,हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी।समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश से अपनी समस्या का समाधान के प्रयास के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुबह दोपहर शाम रात खुद सुनकर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करते है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में 2024 विधान सभा के हुए चुनाव में सर्वे में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाबजूद हरियाणा प्रदेश की जनता ने हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने व दुसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले लोकप्रिय एवं यशस्वी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र की प्रतिलिपी , हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल , पूर्व मंत्री व हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल , नलवा के विधायक रणधीर पनिहार , हिसार के . आयुक्त ,हिसार के उपायुक्त ,नगर निगम हिसार के आयुक्त को भेजी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा कि कैमरी रोड़ ग्रीन पार्क फ्लाइंमिंगो के गेट पर बनाया गया मेन होल के निचले हिस्से पर जाली न होने से बरसाती पानी के साथ कचरा जाने से आठ करोड़ रूपए खर्च कर के बनी पूर्व मंत्री तत्कालीन नलवा विधायक प्रो. सम्पत सिंह के विषेश प्रयासों से बनी बरसाती पानी निकासी योजना के कार्य करवाने में रूकावट हो सकती है। फ्लाइंमिंगो के गेट पर मेन होल के निचले हिस्से पर जाली न होने से बरसाती पानी के साथ कचरा बरसाती पानी निकासी योजना की बनी पाईप लाईन में कचरा पानी के साथ जा रहा है । पानी निकासी योजना की बनी पाईप लाईन में कचरा अंडर ग्राउंड बरसाती पानी निकासी योजना की पाईप लाईन मेन होल में जाने से रोकने के लिए कार्य करवाने का कार्य करवाए ताकि बरसाती पानी निकासी बरसात के समय बरसात के साथ साथ हो सके ।
शर्मा ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक पुलिस चैक पोस्ट। फ्लाइंमिंगो के उत्तर पश्चिम कोने कॉर्नर पर एक बड़ा मेंन होल बना कर जैसा कैमरी रोड़ ग्रीन पार्क फ्लाइंमिंगो के गेट पर बरसाती पानी के साथ कचरा जाने से रोकने के गेट पर बनाया है वैसा मेन होल बड़ी जी टी जैसे चंडीगढ़ में बने हुए है उस तरह के बनवा कर कैमरी रोड़ ग्रीन पार्क ।फ्लाइंमिंगो के गेट पर जोड़ने का कार्य करवाने व एक बड़ा मेन होल क्यू सेन्टर से होते हुए कैमरी रोड़ ग्रीन पार्क फ्लाइंमिंगो के गेट पर जोड़ने व कैमरी रोड़ ग्रीन पर्क फ्लाइंमिंगो के गेट पर बनाया गया वैसा बनवाने ।