17 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. रामजीलाल की पत्नी स्वर्गीय जाना देवी की स्मृति में 17 मार्च को प्रात: 7 बज हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बालसमंद रोड पर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में निवास स्थान 205 पर आयोजित होने वाले इस हवन-यज्ञ में समस्त पारिवारिक सदस्य हिस्सा लेंगे और जाना देवी की आत्मिक शांति की कामना करेंगे। आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश की चाची जाना देवी का 9 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया था। आर्य नगर के श्मशान घाट में पूरे विधि विधान से वैदिक रीति से 9 मार्च को ही अंतिम संस्कार क्रिया की गई।
कैबिनेट मंत्री, विधायकों व अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय जाना देवी की स्मृति में आयोजित शोक बैठक में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, दादरी के विधायक सुनील सांगवान, बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास, पूर्व मंत्री एम. एल. रंगा, शीशपाल केहरवाला, आशीष कुक्की, दयाराम पूनिया, कृष्ण सिंगला टीटू, अनूप सरसाणा व सूबे सिंह आर्य ने शोक बैठक में विधायक चंद्रप्रकाश व अन्य पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की और शोक जताया।
विधायक चंद्रप्रकाश ने बताया कि स्वर्गीय चाचा रामजीलाल जी व स्वर्गीय चाची जाना देवी जी ने समाज हित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई। उनकी विचारधारा व आदर्शों का अनुसरण पूरा परिवार करता है। इसलिए आज भी सेवा की परिपाटी कायम है और जनता के हितों के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाती।