30 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नीट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर हिसार जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा एवं गोपनीयता प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। 4 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एंड-टू-एंड प्लानिंग के तहत हर पहलू पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, समय पर प्रश्नपत्रों की डिलीवरी, और सुचारू संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सूचिता को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर केंद्रों पर पहुँचें और परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, एसडीएम ज्योति मित्तल एवं एनटीए जिला कोऑर्डिनेटर पूनम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।